मुफ्ती सलमान अजहरी साहब ने बड़ौदा सेंट्रल जेल से अपने फॉलोवर्स और उलमा के लिए मैसेज भेजा है मुफ्ती सलमान अजहरी साहब फिलहाल गुजरात में बड़ौदा के सेंट्रल जेल में है जहां से उन्होंने अपने फॉलोवर्स उलेमा और कौम के लिए मैसेज भेजा है
Mufti Salman Azhari की मैसेज कुछ इस तरह से है कि
कादरी सलमान अजहरी की तरफ से रमजान उल मुबारक की बरकतें रहमत ए खूब मुबारक हो उम्मीद है कि आप साबियत से होंगे मैं अल्लाह के फजलो करम और उसके हबीब की इनायत से ठीक हूं जेल में जरूर हूं लेकिन रब की रहमत साथ है रोज तराबीह तिलावत तफसीर सब अपने मामल पर है जरूरी पैगाम यह है कि मैं गुजरात की चार जेलों में अब तक जा चुका हूं और अंदर कैद में अक्सर मुसलमान नौजवान नशे की मामलात में ही कैद है कुछ को 10 साल की तो कुछ को 20 साल की सजा पड़ी हुई है देख कर दिल बहुत दुखता है मैं सब नौजवानों से गुजारिश करता हूं, कि अपनी लाइफ को अपने हाथों बर्बाद ना करें एक ही जिंदगी मिली है और इस तरह बर्बाद करने के लिए नहीं है जिंदगी यह नहीं किसी की किसी के लिए जिंदगी है नबी की नबी के लिए हैं, गुजारिश करता हूं कि मेरी गिरफ्तारी को देखकर कोई ना घबराए और ना ही मायूस हो हक बोलते रहे और हक पर कायम रहे, बनी इस्लाम रसूले पाक की इज्जत और हक्का नियत से बढ़कर हमारी जान भी नहीं, अपने मुल्क हिंदुस्तान से हमें बेपनाह मोहब्बत है लेकिन वफादारी सबूत करने के लिए किसी की चापलूसी करने की जरूरत नहीं वक्त आ पड़े तो इस मुल्क के लिए हमारी जान भी हाजिर है उन तमाम मुशायरा उलेमा का शुक्रगुजार हूं जिन्होंने मेरे लिए बहुत दुआ की है अल्लाह ताला सब की दुआ कबूल फरमाए और सबको अपनी शान के मुताबिक हजरत अता फरमाए जब तक अल्लाह की बारगाह में मेरे लिए कैद लिखी हुई है सारी दुनिया मिलकर मुझे बाहर नहीं निकल सकती और जिस दिन बाहर निकलना लिखा हो कोईदीवार और कोई दरवाजा मुझे रोक न सकेगा इंशाल्लाह...
A message by our Shaykh from Baroda Central Jail to his followers and Ulama.#MuftiSalmanAzhari #islam #shaykh #Ramadan pic.twitter.com/XsGxMMB0aH
— Mufti Salman Azhari (@muftisalman_) April 1, 2024