भाजपा (BJP) कार्यकर्ताओं ने भीमराव अंबेडकर की जयंती को गौरवपूर्ण रूप से मनाया

Rooh-E-Seemanchal Staff
By -

भीमराव अंबेडकर की जयंती: भाजपा जिला कार्यालय में विशेष बैठक का आयोजन

भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय में भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज राय की अध्यक्षता में, भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया। इस महत्वपूर्ण अवसर पर भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री भीकू भाई दालसाणीया भी उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर वंदे मातरम के साथ की गई।विशेष बैठक में प्रदेश संगठन महामंत्री ने उपस्थित कार्यकर्ताओं से लोकसभा चुनाव में पूरी ताकत के साथ एनडीए प्रत्याशी दुलाल गोस्वामी को जिताने की अपील की। उन्होंने कहा कि जिला के सभी पदाधिकारी, विधानसभा प्रभारी, मंडल प्रभारी, शक्ति केंद्र प्रभारी, बूथ अध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्र में टोली बनाकर जनता के बीच जाकर मतदान में भाग लें और बढ़ चढ़कर मतदान करने का आह्वान किया। जिला अध्यक्ष मनोज राय ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि भाजपा के कार्यकर्ताओं को बुथ पर जाकर अपनी आम भूमिका निभाते हुए केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ लिए हुए लाभार्थी से संपर्क करने का कार्य करना चाहिए। 

इस अवसर पर एनडीए प्रत्याशी दुलालचंद गोस्वामी ने उपस्थित कार्यकर्ताओं से अपील की कि सभी कार्यकर्ता एनडीए के साथ दे और देश में भाजपा की सरकार बनाने में सहयोग करे 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!