कटिहार के बरारी प्रखंड में लगी आग, रेड क्रॉस सोसायटी ने करी वित्तीय मदद

Md karim Didar
By -
कटिहार जिले के बरारी प्रखंड के बैसा गोविंदपुर पंचायत के वार्ड नंबर 10 में लगी भीषण आग से प्रभावित 17 परिवारों के लिए भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन अनिल चमरिया के नेतृत्व में आग से ग्रस्त लोगों की सहायता प्रदान करने के लिए अग्नि पीड़ित सहायता कोषांग के संयोजक भुवन अग्रवाल के साथ अपनी टीम को साथ घटना स्थल पर पहुंचा । सोसाइटी के सचिव संतोष गुप्ता ने बताया कि जब उन्हें आग लगने की जानकारी मिली, तो वे तत्काल पीड़ितों के बीच तिरपाल, कीटनाशक, मच्छरदानी जैसे जरूरी सामान वितरित करने में योगदान दिया।सहायता कोषांग के संयोजक भुवन अग्रवाल ने खाना बनाते समय सावधानी बरतने की सलाह दी और उन्होंने ग्रामीणों को आग लगने के संभावनाओं और उसके बचाव के उपायों के बारे में जागरूक किया। चेयरमैन अनिल चमरिया ने भी ग्रामीणों को तत्कालीन बचाव के उपायों के बारे में बताया।
उन्होंने घरों में पानी भरकर रखने और खाली बर्तनों में बालू भरकर रखने का सुझाव दिया, जिससे आग की व्यापकता कम हो सके। प्रबंध समिति के सदस्य बिमल सिंह बैगानी, आदित्य अग्रवाल, और रवि आजाद ने भी बिजली तारों के सुरक्षित वायरिंग का महत्व बताया। चमरिया ने रेड क्रॉस की मिशन और उद्देश्य की बात करते हुए कहा कि संस्था का मकसद ही आपदा के समय मानवता की सेवा करना है। उन्होंने बताया कि पिछले कुछ दिनों में संस्था ने कई जगहों पर आपदा प्रभावित लोगों के लिए सहायता पहुंचाई है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!