जौनपुर में हलाला के नाम पर देवर ने किया महिला से दुष्कर्म, निकाह से इंकार

Rooh-E-Seemanchal Staff
By -

 


जौनपुर के बड़ी मस्जिद इलाके के मोहल्ला उमर खां में एक महिला के साथ हलाला के नाम पर दुष्कर्म का मामला सामने आया है। महिला का आरोप है कि उसके ससुरालवालों ने दबाव डालकर देवर से बलात्कार कराया, फिर भी उसके पति ने दोबारा निकाह करने से इंकार कर दिया। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर देवर को गिरफ्तार कर लिया है। आजमगढ़ जनपद के दीदारगंज इलाके की 22 वर्षीया सुल्ताना बेगम (बदला हुआ नाम) का निकाह अप्रैल 2022 में उमर खां निवासी अबू हुरैरा उर्फ फैसल से मुस्लिम परंपरा के तहत हुआ था। विवाह के बाद सुल्ताना के मायके वालों ने अपनी हैसियत के अनुसार दहेज दिया था। लेकिन शादी के कुछ दिनों बाद ही पति और ससुराल के अन्य लोग दहेज की मांग करते हुए उसे प्रताड़ित करने लगे और जान से मारने की धमकी देने लगे। एक साल बाद पति ने सुल्ताना को तीन तलाक दे दिया, जिससे वह मायके में जाकर रहने लगी।

समाज और रिश्तेदारों के समझाने पर ससुरालवाले सुल्ताना को वापस ले आए। दोबारा निकाह के लिए उन्होंने हलाला का हवाला दिया और उसकी मर्जी के खिलाफ देवर मुरसलीन से दुष्कर्म कराया। इसके बावजूद पति और ससुरालवालों ने उसे अपनाने से साफ इंकार कर दिया। 

सुल्ताना ने अपनी तहरीर में पति अबू हुरैरा, सास चंदा, ननद शमा, जेठ सद्दाम, जेठानी राबिया, देवर मुरसलीन और शारिक को आरोपित किया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए देवर मुरसलीन को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!