जून में होने वाले अंतर्राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में भाग लेने जा रहे हैं पटना यूनिवर्सिटी के छात्र जाबीर अंसारी

Rooh-E-Seemanchal Staff
By -

 


झाझा जमुई के निवासी और पटना यूनिवर्सिटी के छात्र, अंतरराष्ट्रीय कराटे खिलाड़ी जाबीर अंसारी 29 मई को नेपाल के लिए रवाना हो रहे हैं, जहाँ 31 मई से 1 जून 2024 तक अंतर्राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता का आयोजन होने वाला है। इस प्रतियोगिता में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, भूटान, अफगानिस्तान और नेपाल सहित सात देशों के खिलाड़ी भाग लेंगे।

जाबीर अंसारी वर्तमान में ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी चैंपियन हैं और उन्होंने अपने कोच राहुल कुमार के साथ रोजाना 6 से 8 घंटे की कड़ी मेहनत की है। उन्होंने बताया कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि वे इस प्रतियोगिता में भी बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे। कोच राहुल कुमार ने विश्वास जताया कि जिस तरह जाबीर ने पिछले साल ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता में 188 यूनिवर्सिटीज को पछाड़कर स्वर्ण पदक जीता था, उसी तरह इस बार भी वे सभी देशों के खिलाड़ियों को हराकर स्वर्ण पदक जीतेंगे और यूनिवर्सिटी, राज्य और देश का मान-सम्मान बढ़ाएंगे। 
गौरतलब है कि जाबीर इससे पहले भी श्रीलंका, थाईलैंड, चीन, तुर्की और इजिप्ट में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं और देश के लिए कई पदक जीत चुके हैं। उनकी इस उपलब्धि पर पूरे देश की निगाहें टिकी हैं और सभी को उनसे स्वर्ण पदक जीतने की उम्मीद है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!