एक साथ तीन अग्निप्रित गांवों की मददगार बना Al Shahdat Walfare Trast के डायरेक्टर आफताब ताज

Md karim Didar
By -

पिछले कई हफ्तों से आग लगी की घटना सामने आ रही हैं। इसी क्रम में बेलवा पंचायत के अलग-अलग वार्डों में आग लगने की घटना सामने आ रही है, हफ्ते के अंदर तीन से चार जगह पर आग लग चुकी है। इसी दौरान क्षतिग्रस्त परिवार को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है, खाने के लिए अनाज की कमी, रहने के लिए घर की कमी, समाजसेवी और बुद्धिजीवी लोग आगे बढ़ चढ़कर अग्निप्रित लोगों की मदद कर रहे हैं, इसी दौरान अल शहादत वेलफेयर ट्रस्ट डायरेक्टर आफताब ताज ने एक ही दिन में बेलवा पंचायत अलग अलग वार्डों में जा करके लोगो की मदद की, वार्ड नंबर क्रमश 1,3 और 6 जोकि मालतीपुर जगन्नाथपुर,और सनकोला हैं, जहां आग लगने से लोगो की लाखो की संपत्ति का नुकसान हो गया, लोगों की दुख की इस घरी में आफताब ताज लोगों का मसीहा बनकर सामने आ रहे हैं, किसी को खाने की समान पहुचा रहे हैं, तो किसी को बित्तीय सहायता के रूप में पैसों से मदद कर रहे हैं।


Tags:

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!