कदवा प्रखंड: बच्चे की लापता होने का राज, बच्चे के चाचा और बांटेदार को पुलिस ने किया गिरफ्तार
कदवा प्रखंड के पहलागर गांव में पिछली 2 मई से एक दुखद घटना के चलते उथल-पुथल मची हुई है। गौरव सिंह के 7 वर्षीय पुत्र, कृष कुमार लापता हो गए थे। कृष को ढूंढने के लिए परिजनों के साथ-साथ पुलिस भी लगातार काम कर रही थी। घटना के तत्काल बाद, परिजनों ने बटाईदार शाकिर पर अपहरण का संदेह जताते हुए उसे हिरासत में लिया था। हिरासत में जब पुलिस ने उससे पूछताछ की, तो उसने बच्चे के शव को खेत में गड़े होने की जानकारी दी। खेत मात्र 100 मीटर की दूरी पर है और जब पुलिस खेत पर पहुंची, तो वहां बच्चे के शव को पाया गया। इस हत्याकांड को लेकर परिजनों ने बच्चे के चाचा दुलाल सिंह और साकीर पर षड्यंत्र के तहत उनके बच्चे की हत्या कर खेत में दफ्न कर देने का आरोप लगाया है। परिजन आरोपियों के लिए फांसी की सजा की मांग कर रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने आरोपी चाचा दुलाल सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया है।