कटिहार, 1 जून: कटिहार के कोढ़ा थाना क्षेत्र में फर्जी साइबर एसपी शम्स तबरेज की गिरफ्तारी के अगले ही दिन, पुलिस ने एक और फर्जी अधिकारी को गिरफ्तार किया है। डंडखोरा थाना क्षेत्र में पकड़े गए इस फर्जी प्रशिक्षु डीएसपी की पहचान आजमनगर थाना क्षेत्र के नारायणपुर निवासी मोहम्मद अख्तर हुसैन के रूप में हुई है। उसके साथ मेहरुद्दीन खान नामक एक व्यक्ति भी गिरफ्तार किया गया है, जो इस फर्जीवाड़े में उसका सहयोगी था।
फर्जी प्रशिक्षु डीएसपी की गिरफ्तारी की कहानी
एसडीपीओ अभिजीत कुमार के अनुसार, शुक्रवार को डंडखोरा थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध व्यक्ति को देखा। वह पुलिस की वर्दी में कार में बैठकर दिशा-निर्देश दे रहा था। संदेह होने पर जब उससे पूछताछ की गई, तो उसने अपने आप को 66वीं बैच का प्रशिक्षु डीएसपी बताया और मोतिहारी में तैनात होने का दावा किया। गहन जांच के बाद पता चला कि वह फर्जी डीएसपी है।
अख्तर हुसैन की स्वीकारोक्ति
मोहम्मद अख्तर हुसैन ने पूछताछ में स्वीकार किया कि वह इंजीनियरिंग के छात्र रहते हुए पुलिस की नौकरी से प्रभावित हुआ था। उसने यूट्यूब से डीएसपी के कार्यकलाप और संबंधित जानकारी जुटाकर फर्जी वर्दी बनवाई और समाज तथा परिवार को धोखा देने की साजिश रची। वह फर्जी डीएसपी बनकर जमीन विवादों में पंचायती करता था और अधिकारियों पर दबाव डालता था।
पुलिस की कार्रवाई और बरामदगी
कटिहार पुलिस ने मोहम्मद अख्तर हुसैन और मेहरुद्दीन खान को गिरफ्तार कर लिया है। इनके पास से एक लग्जरी कार, बिहार पुलिस लिखा हुआ पहचान पत्र, पुलिस की वर्दी, कई बैंक एटीएम कार्ड और अन्य दस्तावेज बरामद हुए हैं। एसडीपीओ अभिजीत कुमार ने बताया कि मामले की विस्तृत जांच जारी है।
फर्जी प्रशिक्षु DSP बनकर ठगी करने वालों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए #BiharPolice ने कटिहार जिले के डंडखोरा थाना क्षेत्र से 02 अपराधियों को गिरफ्तार किया । (1/2)
— Bihar Police (@bihar_police) June 1, 2024
.
.#HainTaiyaarHum #Bihar pic.twitter.com/aBg5uh7ZjG