कटिहार: बारसोई प्रखंड के विभिन्न पंचायतों का दौरा करते हुए सांसद तारिक अनवर ने स्थानीय लोगों की समस्याओं से सीधे अवगत हुए। इस दौरान बीघोर पंचायत की मुखिया सआदत नाज और प्रतिनिधि मुजफ्फर हुसैन ने स्थानीय निवासियों के साथ मिलकर सांसद को एक मांग पत्र सौंपा। इसमें नागर नदी के लगातार हो रहे कटाव से गांवों की सुरक्षा के लिए बोल्डर पिचिंग और पश्चिम बंगाल की तर्ज पर वॉल गार्ड निर्माण की मांग की गई।
सांसद के दौरे के दौरान कचना रेलवे स्टेशन से संबंधित भी कई मांगें सामने आईं। 2017 की बाढ़ के दौरान कचना रेलवे गुमटी के पास बह गए पुल का निर्माण अब तक लंबित है, जिसे जल्द से जल्द पूरा करने की मांग की गई। इसके अलावा, कचना रेलवे स्टेशन को मॉडल स्टेशन के रूप में विकसित करने की भी मांग प्रमुखता से रखी गई। स्थानीय लोगों ने सांसद को बिजली की समस्या, खासकर लो वोल्टेज और आंख मिचौली जैसी परेशानियों से अवगत कराया।
सांसद अनवर ने मांग पत्र में दिए गए सभी मुद्दों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने और संबंधित विभागों के अधिकारियों एवं मंत्रालय से बातचीत कर समाधान के लिए ठोस कदम उठाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि नागर नदी के कटाव से बचाव और पुल निर्माण जैसे मामलों को प्राथमिकता से देखा जाएगा और शीघ्र ही इन पर कार्रवाई की जाएगी।
बेलवाड़ांगी पंचायत के मुखिया असहाब आलम ने खुराधार ब्रिज निर्माण की मांग की, जिसे सांसद ने अत्यंत आवश्यक बताया। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में पुल निर्माण की योजना तैयार करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है और इस संबंध में विभागीय अधिकारियों से बातचीत भी हुई है। जल्द ही पुल निर्माण की कार्य योजना को अंतिम रूप देकर काम शुरू किया जाएगा।
सांसद ने कहा कि उनकी पूरी कोशिश है कि बारसोई और इसके आसपास के क्षेत्रों की समस्याओं का समाधान समयबद्ध तरीके से हो। वे लगातार जनता के संपर्क में रहकर क्षेत्र के विकास के लिए प्रयासरत रहेंगे।