गोंडा में तीन तलाक के दो मामलों ने मचाया हंगामा, 16 पर केस दर्ज

Rooh-E-Seemanchal Staff
By -

 

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में तीन तलाक के दो अलग-अलग मामलों के सामने आने के बाद माहौल गर्म हो गया है। पुलिस ने इन मामलों में कुल 16 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि इन दोनों घटनाओं में दहेज उत्पीड़न और तीन तलाक के आरोप लगाए गए हैं।

पहला मामला👇👇

पहला मामला कटरा बाजार थाना क्षेत्र के मौजा खानपुर का है, जहां 22 वर्षीय हिना बानो ने अपने पति लईस मोहम्मद और उनके परिवार के आठ सदस्यों पर शारीरिक, मानसिक उत्पीड़न और दहेज की मांग का आरोप लगाया है। हिना का कहना है कि जब उसने आपसी सहमति से तलाक के प्रस्ताव को ठुकराया, तो उसके पति ने अक्टूबर 2023 में उसे तीन तलाक दे दिया।

दूसरा मामला 👇👇

दूसरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के मन्नीपुर खोरहंसा का है। 24 वर्षीय सोबी ने अपने पति दिलनवाज और उसके परिवार के छह सदस्यों पर दहेज उत्पीड़न और तीन तलाक देने का आरोप लगाया है। सोबी का दावा है कि दहेज की मांग पूरी न करने पर दिलनवाज ने 27 अगस्त 2024 को उसे तीन तलाक दे दिया।

पुलिस ने दोनों मामलों में मुस्लिम महिला (विवाह पर अधिकारों का संरक्षण) अधिनियम और दहेज निषेध अधिनियम के तहत आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!